जेबीटी अध्यापक: फंदा लगाकर जान दी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KAITHAL

जेबीटी अध्यापक: फंदा लगाकर जान दी

जेबीटी अध्यापक: फंदा लगाकर जान दी


(K9 Media) कैथल। गांव तितरम में एक जेबीटी अध्यापक ने फंदा लगाकर जान दे दी। भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इनमें पति-पत्नी के साथ उनके बेटा और बेटी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।तितरम थाना में पुलिस को दी शिकायत में तितरम की बुरा पट्टी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत करीब 20 साल पहले हो चुकी है। वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वे दो बहनें और दो भाई थे। छोटा भाई मनोज कुमार (37) कैथल के एक सरकारी स्कूल में जेबीटी शिक्षक कार्यरत था। उसके दो बच्चों में बेटी निशु (10) व बेटा यश (7) है। भाभी पिंकी गृहिणी है। राजेश ने बताया कि मनोज के मकान से ठीक सामने गांव निवासी सतबीर ने नाई की दुकान की हुई है।सतबीर जब काम करता है तो बाल उड़कर गली में फैल जाते हैं। इस पर मनोज का सतबीर व उसकी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया। सतबीर की पत्नी ने मनोज के खिलाफ 19 अगस्त को तितरम पुलिस थाना में मारपीट की शिकायत दी थी। 23 अगस्त को चाचा जिले की मदद से दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया। राजीनामा के बावजूद मनोज सतबीर की थाने में दी शिकायत से परेशान था। राजेश का आरोप है कि इसी परेशानी में मनोज ने बुधवार सुबह स्टोर की छत वाले बीम से फंदा आत्महत्या कर ली।
राजेश ने बताया कि मनोज लिखे सुसाइड नोट में सतबीर, उसकी पत्नी, उसके बेटे व बेटी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि समझौता होने के बावजूद सतबीर की पत्नी ने धमकी दी कि वह उसे छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसा देगी। इससे उसकी सरकारी नौकरी भी चली जाएगी। उधर, जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सतबीर, उसकी पत्नी नीलम व बेटा-बेटी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National