कैथल : कलायत में हादसा; चलती रोडवेज में लगी आग, इतना बड़ा नुकसान

हरियाणा के कैथल में कलायत सामान्य बस अड्डा पर रविवार शाम करीब 5 बजे चंडीगढ़ से सिरसा जा रही रोडवेज बस में आग लग गई। अचानक चारों ओर से बस को धुएं से घिरा देख चालक नरवैल सिंह व परिचालक कीमत सिंह हरकत में आ गए। बिना देर किए उन्होंने बस में सवार 60 सवारियों को नीचे उतारा।
जांच में पता चला कि पिछले टायरों में चिंगारी के साथ धुआं निकल रहा है। अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के की कोशिश की गई। वहीं घटना की सूचना उप-दमकल केंद्र में दी गई। केंद्र प्रभारी सत्यवान सिंह के निर्देश पर टीमें मौके पर पहुंचीं। टीम ने बड़ा हादसा होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया।
बस चालक नरवैल सिंह ने बताया कि बस चंडीगढ़ से सिरसा जा रही थी। गांव क्योड़क के पास पिछले पहियों के पास ड्रमों में तकनीकी फाल्ट महसूस हुआ। बस को जांच के लिए कैथल वर्कशाॅप में ले जाया गया। कमी दूर होने पर फिर कलायत बस अड्डे पर पहुंचते ही पिछले टायरों में धुएं के गुबार निकलने लगे। उन्होंने कहा कि लंबे रूट पर चलते हुए कभी-कभी तकनीकी फाल्ट आने पर लैदर व ड्रम गर्म हो जाते हैं। इससे पीछे के टायर जाम हो जाते हैं व हादसे की स्थिति पैदा हो जाती है।