हरियाणा : सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई पिकअप; एक की मौत,15 घायल
हरियाणा के कैथल में नए साल के पहले दिन ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। कैलरम व बात्ता गांव के बीच नेशनल हाइवे 152 पर एक पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
घटना एक जनवरी को सुबह करीब सात बजे घटित हुई। सूचना पाकर कलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए लोगों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने घायल 36 वर्षीय गणेश की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कुरुक्षेत्र के गांव बोदनी निवासी गणेश ने शिकायत में बताया कि उनका परिवार व रिश्तेदार समय-समय पर पूजा-पाठ के लिए राजस्थान में बागड़ धाम जाते हैं। कुछ दिन पहले ही गांव बोढ़ा, बोदनी व पटियाला से उनके परिवार व रिश्तेदारों में से 16 लोग बागड़ धाम पर गए थे। जब एक जनवरी को वे वापस आ रहे थे तो सुबह करीब सवा सात बजे जब वे कैलरम-बात्ता गांव के बीच पहुंचे तो रास्ते में एक ट्रक खड़ा था। हल्की धुंध थी और ट्रक चालक ने कोई लाइट या संकेत नहीं दिया हुआ था। ऐसे में उनकी गाड़ी अचानक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 50 वर्षीय बोढ़ा निवासी गुरुमुख की मौत हो गई। जबकि 46 वर्षीय कुलदीप, 55 वर्षीय मदन, 32 वर्षीय देवीचंद, 31 वर्षीय ईश्वर, 45 वर्षीय शमशेर, 50 वर्षीय करनैल, 40 वर्षीय सुखविंद्र, 28 वर्षीय गुरजंट, 38 वर्षीय गोविंद, 35 वर्षीय सुरेश, 28 वर्षीय रवि, रामचंद्र व पृथ्वी घायल हो गए। सुरेश व परमजीत को गंभीर चोटों के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
घटना एक जनवरी को सुबह करीब सात बजे घटित हुई। सूचना पाकर कलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए लोगों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने घायल 36 वर्षीय गणेश की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कुरुक्षेत्र के गांव बोदनी निवासी गणेश ने शिकायत में बताया कि उनका परिवार व रिश्तेदार समय-समय पर पूजा-पाठ के लिए राजस्थान में बागड़ धाम जाते हैं। कुछ दिन पहले ही गांव बोढ़ा, बोदनी व पटियाला से उनके परिवार व रिश्तेदारों में से 16 लोग बागड़ धाम पर गए थे। जब एक जनवरी को वे वापस आ रहे थे तो सुबह करीब सवा सात बजे जब वे कैलरम-बात्ता गांव के बीच पहुंचे तो रास्ते में एक ट्रक खड़ा था। हल्की धुंध थी और ट्रक चालक ने कोई लाइट या संकेत नहीं दिया हुआ था। ऐसे में उनकी गाड़ी अचानक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 50 वर्षीय बोढ़ा निवासी गुरुमुख की मौत हो गई। जबकि 46 वर्षीय कुलदीप, 55 वर्षीय मदन, 32 वर्षीय देवीचंद, 31 वर्षीय ईश्वर, 45 वर्षीय शमशेर, 50 वर्षीय करनैल, 40 वर्षीय सुखविंद्र, 28 वर्षीय गुरजंट, 38 वर्षीय गोविंद, 35 वर्षीय सुरेश, 28 वर्षीय रवि, रामचंद्र व पृथ्वी घायल हो गए। सुरेश व परमजीत को गंभीर चोटों के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।