हरियाणा में कैथल के युवक ने सरकार से लगाई खुद को जिंदा करने की गुहार

हरियाणा के कैथल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। दरअसल, एक कैथल के सिरसल गांव में अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति के मृत साबित करके फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया, जिसके लिए पूर्व सरपंच की मुहर और मौजूदा सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर तक किए गए है। आरोपी ने फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके 2 लाख 15 हजार रुपए का डेथ क्लेम ले लिया। यहां तक कि आरोपी ने नगरपालिका से सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत का प्रमाण पत्र भी बनवा लिया।
पीड़ित व्यक्ति धर्मपाल को पता चला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार को संभाल रहा है। गांव के किसी व्यक्ति ने धोखे से उसके नाम का मृत प्रमाण पत्र बनवा लिया, जो कि नगर पालिका कैथल में दर्ज है। इस प्रमाण पत्र के मुताबिक, साल 2023 में जुलाई के महीने में ही धर्मपाल की मौत हो गई है। धर्मपाल ने बताया कि आरोपी ने धोखे से प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजना की राशि हड़प ली है।
धर्मपाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए दस्तावेजों में खुद को जिंदा करने की मांग की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में उसने सीएम विंडो पर भी शिकायत की है।