कैथल में परिवहन मंत्री द्वारा ससपेंड किए कर्मचारियों को बहाल करो- नरेश सिवाच
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन) की डिपो कमेटी की मीटिंग डिपो प्रांगण में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता डिपो प्रधान नरेश सिवाच के नेतृत्व में हुई जिसका संचालन राज्य उपप्रधान एवं डिपो सचिव जयकुंवार दहिया ने किया। डिपो कमेटी द्वारा ब्यान जारी करते हुए बताया कि रोहतक डिपो के समस्त कर्मचारियों की सभी समस्याओं पर विशेष रूप से विचार विमर्श करने के पश्चात निर्णय लिया गया है कि डिपो कमेटी महाप्रबंधक रोहतक से जल्द से जल्द मील कर पूर्व में दिए गये मांग पत्र बारे पुछताछ कर नई समस्याओं को समलित कर मिलने का कार्य करते हुए समस्या निवारण करने का काम करेगी। मीटिंग में सभी प्रकार की मांगों पर विचार किया गया इसमें कर्मचारियों का शिक्षा भत्ता बकाया है, कर्मचारियों को समय पर कोई भी वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे हैं, इसमें चालक परिचालक को लगभग 2 वर्ष से रात्रि भत्ता नहीं दिया जा रहा, बहुत से कर्मचारी साथियों का एसीपी पेंडिंग है,कर्मचारियों को एल टी सी का भुगतान बकाया है, कर्मशाला कर्मचारी को लंबे अर्शे से मिलतेआ रहे कलैंडर अनुसार राज पतत्रित अवकाश नहीं दिए जा रहे, जबकि हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत लगे सभी विभागों के कर्मचारियों को यह अवकाश दिऐ जा रहे हैं परंतु रोडवेज विभाग में यह अवकाश नहीं दिए जा रहे,बस स्टैंड पर पार्क की हालत खसता है, गंदगी से छुटकारा पाने के लिये नगर निगम की सेवा हेतु पत्र जारी किया जाए, किलो मीटर स्किम की बसों को लोकल मार्गों पर चलाया जाए यह बसें पुरानी होने के कारण मार्गों पर खडी होने लगी हैं, वही सबसे अहम मुदा माननीय परिवहन मंत्री श्री अनिल विज जी द्वारा संस्थान प्रबंधक और चालक को कैथल में सस्पैंड किया है उनकी बहाली को लेकर राज्य कमेटी से वार्तालाप किया गया एवं मीडिया के माध्यम से मांग करी गई कि इस प्रकार कर्मचारी पर बिना पूछताछ के कार्य वाही करना निंदनीय है, इस पर सभी यूनियनों ने विरोध जताया है। नेताओं ने कहा है कि इन समस्याओं को लेकर हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) का प्रतिनिधित्व मंडल परिवहन मंत्री जी से जल्द से जल्द मुलाकात करेगा वही माननीय परिवहन मंत्री जी को समस्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। इस बारे बिते दिनों यूनियन की राज्य कमेटी द्वारा माननीय हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज जी को कर्मचारी मांग मुददौं का ज्ञापन ई मैल एवं पत्र व्यवहार द्वारा दिया जा चुका है। मंत्री जी द्वारा वार्तालाप के लिए समय नहीं दिया गया तो यूनियन कार्यकारिणि की बैठक बुलाकर बड़े से बडे निर्णायक आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
इस मौक पर मुख्य रूप से महासचिव सुमेर सिवाच, राज्य उपप्रधान जयकुंवार दहिया, राज्य कार्यालय सचिव सतबीर मुंढाल, डिपो प्रधान नरेश सिवाच, उपप्रधान प्रदीप हुड्डा,कोषाध्यक्ष बलजीत सिंह, सह सचिव राजीव कुमार, ऑडिटर जयबीर फौजी आदि शामिल हुए।
इस मौक पर मुख्य रूप से महासचिव सुमेर सिवाच, राज्य उपप्रधान जयकुंवार दहिया, राज्य कार्यालय सचिव सतबीर मुंढाल, डिपो प्रधान नरेश सिवाच, उपप्रधान प्रदीप हुड्डा,कोषाध्यक्ष बलजीत सिंह, सह सचिव राजीव कुमार, ऑडिटर जयबीर फौजी आदि शामिल हुए।