कैथल : सड़क पर मिला महिला का शव; गुप्तांग और पैर का मांस गायब

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KAITHAL

कैथल : सड़क पर मिला महिला का शव; गुप्तांग और पैर का मांस गायब

kaithal


हरियाणा के कैथल के कलायत के गाँव मटोर के खेतों में एक महिला का शव मिला है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि महिला का चेहरा बुरी तरह से कुचला गया है। शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा हुआ है और प्राइवेट पार्ट व एक पैर का मांस गायब है। शव की पहचान न हो सके इसके लिए चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है। जिस तरह से महिला के शव की स्थिति है, अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रेप के बाद महिला की हत्या करके शव यहाँ फेंका गया है। महिला की उम्र 25-30 वर्ष के बीच की है। 


डीएसपी ललित यादव और सीएफएल की टीम मौके पर पहुँच गई है और सभी सबूत इकट्ठा कर रही है। प्रथम दृष्ट्या देखा जाए तो एक ट्रक सड़क से नीचे खेतों में उतरा हुआ है और थोड़ी दूरी पर सड़क के किनारे कुछ कंबल और कपड़े बिखरे पड़े हैं और खेतों में महिला का शव पड़ा है जिसे कुत्तों ने बुरी तरह नोचा है। महिला के चेहरे को पहचान छिपाने के लिए बुरी तरह कुचल दिया गया है और उसके प्राइवेट पार्ट और टांग का मांस गायब है। 


डीएसपी ललित यादव ने बताया कि फिलहाल CFL की टीम बुलाकर हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन पास में ही एक ट्रक खड़ा है और कुछ ही दूरी पर खेतों में महिला का शव पड़ा है। महिला की उम्र और पहचान का अभी कुछ भी पता नहीं है लेकिन जो बॉडी पार्ट हैं वो बुरी तरह से नोचे गए हैं।   बॉडी की जांच की जा रही है और ट्रक मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। DSP ललित यादव ने कहा कि फिलहाल इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और जांच के बाद ही पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National