सोनीपत में शराब से भरी कार जब्त: 25 पेटियों में मिले 122 पव्वे
K9 MEDIA
हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में पुलिस ने शराब से भरी सेंट्रो कार पकड़ी| कार को थाना रोड पे रास्ते में लावारिस पाया गया। इनमें 25 पेटियों में अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।खरखौदा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में पुलिस कांस्टेबल विकास ने कहा कि वह और उनके सहकर्मी शनिवार शाम सरकारी वाहन से गश्त पर थे, जब वह दिल्ली रोड खरखौदा बाईपास पर पहुंचे तो हमें 112 ईआरवी-0722 से सूचना मिली कि कलां रोड पुलिस चौकी पर एक सेंट्रो कार खड़ी है। इसमें अवैध शराब भरी हुई है और चालक मौके से कार छोड़कर फरार है| इसके बाद वह थाना कलां पुलिस स्टेशन पहुंचा, वहां पर डायल 112 टीम के कर्मचारी मिले। कार सड़क के किनारे खड़ी थी| जब वाहन को खोलकर तलाशी ली गई तो बिना लेबल वाले डिब्बे में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। तलाशी के दौरान कार में कोई कागजात या कार की चाबियां नहीं मिलीं। रात और बरसात का मौसम होने के कारण पुलिस ने प्राइवेट क्रेन का प्रबंध कराया और कार को खरखौदा थाने ले जाया गया।इसके बाद पुलिस ने कार से पेटियों को निकला, कार से कुल 25 शराब की पेटियाँ मिली। जब शराब के कार्टन को खोलकर अलग-अलग जांच की गई तो प्रत्येक कार्टन में 48-48 पव्वे अंग्रेजी शराब पाई गई। इनमें लिखा पाया गया की सेल ओनली फॉर अरुणाचल प्रदेश। कुल 25 बक्सों से कुल 122 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने कार व शराब जब्त कर ली, धारा 61-4-20 EX ACT के तहत मुकदमा दायर किया गया है।