दीपेंद्र हुड्डा ने खरखौदा में निकाली पदयात्रा: लोगों को किया संबोधित
K9 MEDIA
हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार शाम सोनीपत के खरखौदा पहुंचे| उन्होंने यहां 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत यात्रा निकाली और कांग्रेसियों को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर अटैक किया और उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने चुनाव के मौके का इस्तेमाल लोगों की समस्याएं जानने के लिए किया है| दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन ये अभी तक किसी को भी उपलब्ध नहीं हुए हैं| बीजेपी सरकार को जाते देख के मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक घोषणाएं की हैं| हम सब जानते हैं कि बीजेपी सिर्फ बयानबाजी कर रही है| दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खरखौद में कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली| बाद में उन्होंने कार में ही खड़े होकर लोगों को संबोधित किया| दीपेंद्र हुड्डा ने दुकान मालिकों और स्थानीय निवासियों से बातचीत की और कांग्रेस की नीतियों और संकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कानून बनाकर किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की है, राहुल गांधी इस मुद्दे पर लोकसभा में खुलकर बयान दे चुके हैं| पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और खरखौदा सांसद जयवीर वाल्मिकी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।