25 हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश विक्की को STF पुलिस ने किया गिरफतार

25 हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश को STF पुलिस ने किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया रिमाण्ड पर
STF बहादुरगढ़ की पुलिस ने सोनीपत के खरखौदा थाना में दर्ज एक हत्या के मुकदमा में 25 हजार रूपये के ईनामी मोस्ट वान्टेड बदमाश को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोहित @ विक्की पुत्र कर्मबीर निवासी कलानौर जिला रोहतक का रहने वाला है।
STF बहादुरगढ़ के अनुसंधानकर्ता SI संजय ने बताया कि मार्च 2021 में थाना खरखौदा मे दर्ज गाँव बरोना में हुई कृष्ण पुत्र रतन सिंह की हत्या की घटना मे संलिप्त मोस्ट वान्टेड एवं ईनामी बदमाश मोहित @ विक्की पुत्र कर्मबीर निवासी कलानौर जिला रोहतक को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी पर सोनीपत पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था व यह रामकरण गैंग से ताल्लुक रखता है। गिरफतार आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिए भिन्न भिन्न स्थानों पर छिपता रहा था। गिरफतार आरोपी जिला सोनीपत में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण आदि घटनाओं में संलिप्त रहा है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।