पिछले 15 साल में खरखौदा में नहीं हुआ विकास : पवन खरखोदा
k9media
खरखौदा 26 सितंबर। खरखौदा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा ने कहा कि खरखौदा हलके में 15 साल तक विधायक रहे लेकिन वे इन 15 सालों में गांवों में पानी की समस्या का समाधान तक नहीं करवा पाए। कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों के वोट तो ले लेती है लेकिन फिर अपने वादों को भूल जाती है यही कांग्रेस का काम है। उन्होंने कहा कि हलके में यदि विकास कर सकती है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है। इसलिए आने वाली 5 अक्तूबर को भाजपा को भारी बहुमत से जिताएं। पवन खरखौदा ने गुरुवार को गांव गढ़ी सिसाना, सिलाना, खरखौदा में संजय अग्रेस स्कूल के पास व कैनरा बैंक के पास, गांव चोलका व सेहरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हलके की जनता का एक-एक वोट हलके में विकास को आगे बढ़ाने के लिए होगा। एक-एक वोट भाजपा को जाएगा तो हलका तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। पवन खरखौदा ने कहा कि 15 साल तक जो विधायक खरखौदा में रहे वे अपने 15 काम नहीं गिनवा सकते जो हलके की जनता के हित में किए हों। इसलिए अब खरखौदा की जनता 15 सालों का हिसाब मांग रही है। इस बार खरखौदा की जनता उनके बहकावे में न आए। अपना वही होता है जो सुख दुख में साथ खड़ा हो। कांग्रेस के विधायक को हलके की जनता से कोई लेना देना नहीं है। यदि खरखौदा को आगे बढ़ाना है तो कमल के सामने वाला बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने जबरदस्त तरक्की की है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता के लिए जनहितैषी नीतियों और योजनाएं बनाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें गति देने का काम कर रहैं। प्रदेश की खुशहाली के लिए भाजपा सरकार को चुनें।