कुरुक्षेत्र : पति की मौत से परेशान होकर पत्नी ने उठाया ऐसा कदम

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी को पति की मौत का इतना गहरा सदमा लगा कि वो सहन नहीं कर पाई। पति की मौत के बाद पत्नी ने भी आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। गुरुवार सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय पहचान शिवानी के रूप में हुई है।
गाजियाबाद के रहने वाले रजनीश कुमार ने बताया कि उसकी बहन शिवानी की शादी करीब 10 साल पहले अनूप के साथ हुई थी। शादी के बाद उनकी कोई संतान नहीं थी। फिलहाल वो चक्रवर्ती मोहल्ले में परिवार के साथ रहती थी।
मृतका के भाई ने बताया कि बीती 5 जनवरी को उसके जीजा अनूप गर्ग की हिसार के बरवाला में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जिसके बाद से बहन परेशान रहने लगी। बहन को काफी समझाया गया, लेकिन वह बस अनूप को याद कर रोती रहती थी।
उसने बताया कि जब घर पर कोई नहीं था तो उसकी बहन ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में जब परिवार वाले घर पहुंचे तो उन्होंने उसे फंदे पर लटका देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। भाई ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9 बजे आत्महत्या की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत बहन के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवानी लघु सचिवालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य करती थी।
वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।