पुलिस विभाग का नकली ID कार्ड बनवाकर हरियाणा रोडवेज की बसों में कर था फ्री सफ़र

  1. Home
  2. HARYANA

पुलिस विभाग का नकली ID कार्ड बनवाकर हरियाणा रोडवेज की बसों में कर था फ्री सफ़र

पुलिस कार्ड

अब पकड़ा गया तो हुआ ये खुलासा 


पुलिस विभाग का नकली ID कार्ड बनवाकर हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफ़र करने की घटना में संलिप्त आरोपी को न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

           जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने पुलिस विभाग का नकली ID कार्ड बनवाकर हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफ़र करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित पुत्र कृष्ण निवासी भड्ताना जिला जींद का रहने वाला हैं।

             इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की गत 03 दिसम्बर को प्रदीप पुत्र वीरेंदर निवासी पेटवाड जिला हिसार ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी की मैं बतौर कंडक्टर हरियाणा रोडवेज जींद डिपो में तैनात हूँ आज जब मैं जींद गोहाना रूट पर बस में टिकट काट रहा था तो एक व्यक्ति लुदाना अड्डा से बस में चढ़ा जिसने मुझे पुलिस ID कार्ड दिखाया जो मुझे संदिग्ध लगा। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।

             अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI सन्दीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी अमित पुत्र कृष्ण निवासी भड्ताना जिला जींद को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National