Sonipat- नशे के विरोध में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

  1. Home
  2. HARYANA

Sonipat- नशे के विरोध में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

sonipat

नशे के कारण पिता अपने पुत्र की अर्थी को कन्धा देने के लिए विवश


नशे के कारण पिता अपने पुत्र की अर्थी को कन्धा देने के लिए विवश

सोनीपत। एनसीबी प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भारतीय पुलिस सेवा साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में सी सी ए एस जैन कन्या महाविद्यालय में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 11वीं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

.

 

जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा अपने सहयोगी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार के साथ मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से परिचित करा उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति समाज और राष्ट्र के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होती है और यदि वह जागरूक होगी तो वो दिन दूर नहीं जिस दिन नशा मुक्त समाज का स्वप्न साकार होगा। उन्होंने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि अफीम चरस हेरोइन स्मैक गांजा चुरा पोस्त नशे की गोलियां और टीके आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं।  इनके क्रय विक्रय रखने सेवन करने और ऐसे कार्य में सहायता करे वाले किसी भी व्यक्ति को खुला नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने नशे पर प्रहार करते हुए कहा कि नशे के सेवन करने वाले व्यक्ति को तो बहुत बड़ी क्षति होती ही है उसके परिवार जन भी इस पीड़ा को झेलने के लिए विवश हो जाते हैं।  समाज में कोई भी व्यक्ति ऐसे व्यक्ति का सम्मान नहीं करता। आज इस नशे के कारण पिता को अपने पुत्र की अर्थी को कन्धा देने के लिए विवश होना पड़ता है जबकि शास्त्रों में पिता की मृत्यु पर पुत्र कन्धा देता है। उन्होंने ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पर बिना किसी भय के गुप्त सूचनाएं दें और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। नशे से पीड़ित व्यक्ति के परिजन नशा मुक्त करवाने के लिए उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर लाभान्वित हो सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के साथ गुप्त सूचनाएं देकर ब्यूरो को बल प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस के मल्होत्रा, प्रोफेसर निशा शर्मा, प्रोफेसर आरबी कालिया आदि और विद्यार्थियों ने भाग लिया।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National