पंचकूला में CBI की बड़ी कार्रवाई; 4 वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANCHKULA

पंचकूला में CBI की बड़ी कार्रवाई; 4 वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार

panchkula


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की वन्यजीव अपराध शाखा ने सोमवार को एक विशेष अभियान के तहत 4 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तेंदुए समेत कई वन्यजीवों की खालें और अंग भी जब्त किए है। सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन्यजीवों का अवैध शिकार और तस्करी कर रहे हैं।


इस सूचना के आधार पर सीबीआई की वन्यजीव अपराध शाखा और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने हरियाणा के पिंजौर में एक वाहन को रोका। टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो वाहन से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित वन्यजीव सामग्री बरामद की गई।
टीम ने मौके से तीन आरोपियों पीरदास, वजीरा और रामदयाल को गिरफ्तार किया है। चौथे आरोपी रोहतास को कालका रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। जांच में पता चला कि इनमें से एक आरोपी पहले भी नेपाल पुलिस द्वारा वन्यजीव अपराध के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। 


 इस कानून के तहत तेंदुआ और अन्य वन्यजीव संरक्षित श्रेणी (Schedule-I) में आते हैं। इनका शिकार करना या तस्करी करना गंभीर अपराध है, जिसमें कठोर सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान शामिल है। तलाशी में टीम को 2 तेंदुए की खाल, 9 तेंदुए के दांत, 25 तेंदुए के नाखून, 3 तेंदुए के जबड़े के टुकड़े और ओटर की 3 खाल मिली। इसके अलावा पैंगोलिन के कई शल्क भी बरामद किए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National