पंचकूला : गली की हो रही थी खुदाई; जमीन से निकला कुछ ऐसा, भाग खड़े हुए मजदूर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANCHKULA

पंचकूला : गली की हो रही थी खुदाई; जमीन से निकला कुछ ऐसा, भाग खड़े हुए मजदूर

panchkula


हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुर रानी खंड के गांव बड़ोना कलां में रविदास मंदिर के पास बुधवार को हड़कंप मच गया. यहां पर रविदास जयंती के दिन मंदिर के पास बनी नाली से एक दर्जन सांप निकलने का मामला सामने आया है. जिसके बारे में वन विभाग को को सूचित किया गया.
जानकारी के अनुसार, गांव के लोग अपने घरों के पास हर रोज सांप देखने की सूचना ग्राम पंचायत को दे रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि ये सांप घरों के पास बने नाले में रहते हैं.


गांव के सरपंच रोहित सैनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन भेजी. जब गली में जेसीबी मशीन से नाली की सफाई शुरू हुई, तो अचानक कई सांप दिखाई दिए और जेसीबी चालक डर गया. ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच रोहित सैनी को इसकी सूचना दी. सरपंच ने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर नगर निगम पंचकूला की सांप पकड़ने वाली टीम के सदस्य सलीम खान को मौके पर बुलाया.


सलीम खान ने ग्रामीणों की मदद से एक दर्जन सांपों को पकड़कर थैले में बंद किया. इतने सारे सांप एक साथ निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. सलीम खान ने बताया कि नगर निगम पंचकूला से सूचना मिलने के बाद वह गांव बड़ोना कलां पहुंचे. अब तक 9 सांप पकड़े जा चुके हैं और बाकी सांपों को पकड़ने का काम जारी है. पकड़े गए सांप जहरीले नहीं हैं, ये पानी में रहने वाले सांप हैं जो मेंढक आदि का शिकार करते हैं. लंबे समय से पानी नाले में रुका होने के कारण इतने सारे सांप एक साथ निकले हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National