Panipat : सेक्टरों के प्रधान, 15 अगस्त को दिखाएंगे सीएम को काले झंडे

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat : सेक्टरों के प्रधान, 15 अगस्त को दिखाएंगे सीएम को काले झंडे

Panipat : सेक्टरों के प्रधान, 15 अगस्त को दिखाएंगे सीएम को काले झंडे


K9Media

पानीपत। सेक्टर-18 में आवासीय बस्ती के बीच शराब ठेके का विरोध बढ़ता जा रहा है। पिछले 21 दिनों से धरना प्रदर्शन के बाद सोमवार को धरनास्थल पर सभी सेक्टरों के प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। साथ ही 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने का निर्णय लिया गया। इससे पहले सेक्टर प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल आबकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्नर से मिला और शराब ठेके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन की ओर से शराब ठेका हटाने के लिए फाइल पंचकूला मुख्यालय भेजी गई है। वहां से निर्देश मिलते ही शराब ठेका हटवा दिया जाएगा।

सेक्टर-18 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सूरजभान राठी ने कहा कि क्षेत्रवासी 21 दिनों से शराब ठेके के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन से शराब ठेका शिफ्ट करने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने इस संबंध में भी प्रशासन पर सवाल उठाए और शराब ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस बात का इंतजार कर रहा है कि ठेकेदार को कोर्ट से स्टे मिल जाए। यही कारण है कि मामले की सुनवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कोर्ट में पेश भी नहीं होते हैं। इससे नाराज सभी सेक्टरों के प्रधानों ने बैठक कर अब प्रदेशव्यापी आंदोलन का फैसला लिया है। इसके तहत 15 अगस्त को सेक्टरवासी सीएम मनोहर लाल के आगमन पर उन्हें टोल प्लाजा पर काले झंडे दिखाएंगे। यही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही शराब ठेका हटने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र अहलावत, राजेश खर्ब, केदार जागलान, रोहताश, धर्मवीर, जयकरण कादियान, कोकी धीमान, दिलावर राठी और सुखबीर जागलान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National