दहेज़ में बुलेट ना मिलने से घर से निकला 4 माह की गर्भवती पत्नी को, मारपीट के दौरान गर्भ में........

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

दहेज़ में बुलेट ना मिलने से घर से निकला 4 माह की गर्भवती पत्नी को, मारपीट के दौरान गर्भ में........

दहेज़ में बुलेट ना मिलने से घर से निकला 4 माह की गर्भवती पत्नी को, मारपीट के दौरान गर्भ में........


K9Media

पानीपत। दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक न देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि वह चार माह की गर्भवती थी। इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई। इससे गत दिनों गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। पीड़िता ने आरोपी पति समेत छह के खिलाफ चांदनीबाग थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी वर्ष 2021 में गंगा नगर, मेरठ निवासी पंकज कुमार के साथ शादी हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने काफी खर्च किया था। वह ससुराल पहुंची तो उसे दहेज कम लाने पर प्रताड़ित किया गया। सास ने उसे ताने देने शुरू कर दिए। उन्होंने पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की। उसने विरोध किया तो उन्होंने मानसिक प्रताड़ना देनी शुरू कर दी। मई 2022 में वह चार माह की गर्भवती थी। 26 मई 2022 को उसके पति, सास, ससुर, देवर और ननद ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से न निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। उसे धमकी दी कि बाइक और रुपये नहीं लाई तो वह ससुराल में नहीं रह सकती और इतना कहकर उसे घर से निकाल दिया। वह उस दिन से मायके में रह रही है। अगस्त में गर्भ में बच्चे की भी मौत हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके गर्भ में बच्चे को चोट लगी थी, जिस दिन से वह बीमार रह रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National