Panipat: युवक का शव मिला ट्रक में पिता ने लगाया आरोप

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat: युवक का शव मिला ट्रक में पिता ने लगाया आरोप

Panipat: युवक का शव मिला ट्रक में पिता ने लगाया आरोप


(K9 Media) समालखा, गांव जौरासी के रहने वाले 22 वर्षीय युवक का शव चुलकाना फाटक से दिल्ली की ओर ट्रैक पर शुक्रवार की रात मिला। पिता का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है, उसकी हत्या कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई। शुक्रवार की रात 11 बजे जैरासी निवासी कुलदीप का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पिता कृष्ण ने बेटे की हत्या करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 अक्तूबर को वह अपने घर पर थे। बेटा कुलदीप उसके पास ही था। तभी गांव का ही नरेंद्र पहलवान उनके घर पर आया और लड़के के साथ मारपीट करने लगा। समझाने पर भी वह नहीं माना। उसने कुलदीप को थप्पड़ और लात घूंसे मारे। मारपीट की वजह पूछने पर गालीगलौज की। किसी तरह उन्होंने मामला शांत कराया। नरेंद्र देख लेने की धमकी देकर चला गया। रात आठ बजे बेटा कुलदीप गली में टहलने के लिए निकला था। उसने बेटे को कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। रात करीब 11 बजे रेलवे चौकी से कॉल आया कि नेस्ले कंपनी के पास शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। बेटे के शरीर पर पीछे की ओर सिर और दाहिने पैर का टकना कटा हुआ था। इसके अलावा शरीर पर कहीं भी निशान नहीं थे। कृष्ण का कहना है कि अगर बेटा रेल के नीचे कटता तो सारा शरीर खुर्द बुर्द हालात में मिलता। आरोप है कि उसके बेटे कुलदीप को जान से मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता कृष्ण के बयान पर नरेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub