मतलौडा: स्पोर्ट्स अकेडमी के शुभारंभ का निमंत्रण देने पहुंचे द ग्रेट खली

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

मतलौडा: स्पोर्ट्स अकेडमी के शुभारंभ का निमंत्रण देने पहुंचे द ग्रेट खली

मतलौडा: स्पोर्ट्स अकेडमी के शुभारंभ का निमंत्रण देने पहुंचे द ग्रेट खली


(K9 Media) मतलौडा, अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली शनिवार को अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रतिनिधि डॉ. नवीन नैन भालसी के कार्यालय पर स्पोर्ट्स एकेडमी के शुभारंभ का निमंत्रण देने पहुंचे। इस दौरान वहां उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर खली ने बताया कि निलोखेड़ी के पास सीडब्ल्यूई स्पोर्ट्स एकेडमी और द ग्रेट खली ढाबे का शुभारंभ कर रहे हैं, जिसका निमंत्रण देने के लिए मित्र नवीन नैन भालसी के पास आए हैं। उन्होंने बताया कि अब हरियाणा एवं आसपास के युवाओं को रेसलर बनने और अभ्यास के लिए दूसरे प्रांत और विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान डॉ. नवीन नैन भालसी ने कहा कि खली युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं का मागदर्शन करने के लिए एकेडमी शुरू की है। इस दौरान स्काइलार्क ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र (जॉनी) देशवाल, चेयरमैन नगर पालिका निसिंग रोमी सिगंला, व्यापारी नवनीत गोयल, प्रधान महासचिव पानीपत विजय दुहन आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National