Panipat: फोन चोरी के शक में दोस्त को ही मार डाला, फिर हादसा दिखाने के लिए पुल से नीचे फेंक दिया

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat: फोन चोरी के शक में दोस्त को ही मार डाला, फिर हादसा दिखाने के लिए पुल से नीचे फेंक दिया

Panipat: फोन चोरी के शक में दोस्त को ही मार डाला, फिर हादसा दिखाने के लिए पुल से नीचे फेंक दिया


(K9 Media) 

करनाल का गौरव (22) अपनी करियाना की दुकान पर बैठा हुआ था। उसका पड़ोसी दुकानदार मोहन उर्फ मोनू उसे पानीपत रिफाइनरी में दस्तावेज जमा करवाने के नाम पर साथ ले गया था। बाद में गौरव की हत्या हो गई। 

पानीपत में शराब पार्टी के दौरान फोन चोरी करने के शक में दोस्तों ने करनाल निवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शातिर आरोपियों ने हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए शव को गोपाल कॉलोनी में 50 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया। इसके बाद पुलिस व परिजनों को अज्ञात वाहन की टक्कर होने की सूचना दी। बार-बार बयान बदलने पर पुलिस और परिजनों को शक हो गया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूल ली। 

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में रिंकू ने बताया कि वह गांव अरडाना, जिला करनाल का रहने वाला है। 20 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसका छोटा भाई गौरव (22) अपनी करियाना की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पड़ोसी दुकानदार मोहन उर्फ मोनू आया और कहा कि पानीपत रिफाइनरी में उसकी ड्राइवर की नौकरी लगी है, उसके दस्तावेज जमा करवाने हैं। वह गौरव को अपने साथ ले गया। रात करीब 9:17 बजे मोहन ने रिंकू को फोन किया कि गौरव का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। उसकी हालत बहुत गंभीर है। उसने उन्हें पानीपत बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में आने को कहा। मोहन ने बताया कि उसके साथ जयकुमार, मुकेश, बलजीत भी हैं। वह पानीपत पहुंचे तो पता चला कि गौरव की मौत हो चुकी थी। मौके पर मोहन और जयकुमार मिले। मुकेश और बलजीत नहीं थे। उन्हें शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। 

बार-बार बयान बदल रहे थे आरोपी 

मामले में आरोपियों के अलग-अलग बयान देने पर पुलिस ने बुधवार रात सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। आरोपी मोहन ने बताया कि वह करनाल से गौरव को लेकर रिफाइनरी जा रहा था, रास्ते में जयकुमार और बलजीत का फोन आया, जो असंध में कार सेल परचेज का काम करते हैं। जिन्होंने कहा कि उनका दोस्त मुकेश है, जिसे गन्नौर में किसी से चेक लेने है, वह गन्नौर जा रहे है। उसे भी साथ चलने को कहा। इस पर वह गौरव को लेकर उनकी गाड़ी में गन्नौर चला गया। गन्नौर से लौटते समय रास्ते में उन्होंने गाड़ी में ही शराब पार्टी की। इसी दौरान मोहन का मोबाइल फोन गाड़ी में ही कहीं गुम हो गया। उन्होंने गौरव पर शक जताते हुए उस पर चोरी करने के आरोप लगाए और फोन मांगा। इसी बात पर विवाद हो गया और सभी ने गौरव के साथ मारपीट की।

मौत होने के बाद शव पुल से फेंका

हत्या को हादसा दिखाने के लिए आरोपी पानीपत पहुंचे और गोपाल कॉलोनी के पास से करीब 50 फीट ऊंचे पुल से गौरव के शव को नीचे गिरा दिया और इसे एकसीडेंट का नाम दे दिया। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub