Panipat : चोरो ने शोक सभा तक को नहीं छोड़ा, लूटी लाखो की नकदी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

Panipat : चोरो ने शोक सभा तक को नहीं छोड़ा, लूटी लाखो की नकदी

Panipat : चोरो ने शोक सभा तक को नहीं छोड़ा, लूटी लाखो की नकदी


K9Media

पानीपत। जीजा के निधन पर शोक सभा में शामिल होने गए परिवार का मकान इधर चोरों ने खंगाल दिया। चोर नकदी और आभूषण समेत लगभग एक लाख का माल समेट कर चंपत हो गए। परिजन लौटे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस सीसीटीवी के जरिये घटना की तफ्तीश में जुट गई। घटना अशोक विहार कॉलोनी की है।

कॉलोनी निवासी संजय ने बताया कि पांच अगस्त को उनके जीजा का निधन हो गया था। वह शोकसभा में शामिल होने के लिए परिवार समेत जलालपुर गए थे। छह अगस्त को सुबह घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा था। सामान बिखरा था। बेड के अंदर से 20 हजार रुपये नकदी, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कानों के झुमके, दो जोड़ी पाजेब और चांदी के चार सिक्के चोरी मिले। घर के मंदिर में रखी गुल्लक भी टूटी मिली। उसके अंदर रखे 25 हजार रुपये भी चोरी हो गए थे। इसके बाद उन्होंने किला थाने की पुलिस से शिकायत की।

रस्म क्रिया में एकत्रित एक लाख रुपये चोरी
सेक्टर 13-17 थाने पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 18 निवासी नरेश कुमार ने बताया कि पांच अगस्त को अंसल सुशांत सिटी के जैन स्थानक में उसकी मां की तेरहवीं की रस्म क्रिया चल रही थी। रस्म के अनुसार रिश्तेदारों ने थैले में करीब एक लाख रुपये डाले थे, जिसे अज्ञात युवक चुराकर फरार हो गया। सेक्टर 13-17 थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National