हरियाणा: प्रेम विवाह करने वाले युवक ने सुसाइड नोट छोड़ लगाई फांसी
k9 media
हरियाणा के पानीपत जिले के सेक्टर 13-17 में बुधवार को एक युवक ने पुलिस स्टेशन के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पुलिस को पता चला कि युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की जांच के दौरान पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। इसमें युवक ने कहा कि उसने प्रेम विवाह किया है। जब वह अपनी पत्नी को घर ले जाने गया तो लड़की की मां ने उससे एक करोड़ रुपये लेकर आने को कहा। महिला के चाचा ने उसे झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दी। इससे वह परेशान हो गया था। अब उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ कर मौत को गले लगा लिया है। इस नोट में उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी, सास और पत्नी के SI मौसा को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
सुसाइड नोट में लिखा था:
“मैं पूजा विहार कॉलोनी, जाटल रोड निवासी धर्मपाल का बेटा शोभित हूं। मेरी लव मैरिज 26 मार्च 2023 को एनएफएल कॉलोनी, पानीपत कोर्ट निवासी जितेंद्र की बेटी मनीषा से हुई थी। मैंने उसे अपने घर लाने के लिए उसकी मां रीना टीनू राठी से बात की। मनीषा और उसकी मां रीना टीनू राठी ने मुझसे 1 करोड़ रुपए लाकर दिखाने को कहा। इससे मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया।' मनीषा के मौसा रमेश समालखा थाने में सब–इंस्पेक्टर है। 18 अगस्त 2024 को उसने मेरे मामा राजेंद्र देशवाल को समालखा थाने में बुलाया और धमकी दी। उन्होंने कहा कि इनका प्रेम विवाह रद्द करवाओ नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उनके दबाव में मैंने 20 अगस्त को जो उन्होंने कहा, लिख कर दे दिया। उसके बाद भी मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। मेरी मौत के जिम्मेदार मनीषा, उसकी मां रीना टीनू राठी और रमेश सब-इंस्पेक्टर समालखा पुलिस थाना हैं। मुझे राजेंद्र मामा, मां, पापा, मेरी बहनों, मेरे भाइयों माफ कर देना, मैं जिंदगी से हार गया।"