पानीपत : पुलिस का अमानवीय चेहरा; टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक चालक के साथ किया ऐसा सलूक

हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस का बेरहम और अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां टोल प्लाजा पर एक ट्रक चालक चाय पीने के लिए रुका था। ट्रक खड़ा करने को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालक की पिटाई की गई जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्रक चालक रोता रहा, पुलिसकर्मी थप्पड़ और डंडे मारते रहे। पुलिस कर्मियों का वीडियो खुद ट्रक चालक ने ही बनाया।
ट्रक चालक ने ड्राइवर यूनियन को बुलाकर पुलिस में शिकायत दी। ड्राइवर यूनियन ने आरोप लगाया है कि पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही है। यूनियन ने बताया कि पुलिस कर्मियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पानीपत एसपी बार-बार कर्मियों से अच्छे व्यवहार की गुहार लगा चुके हैं। यूनियन के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो देश के हर राज्य का चक्का जाम हो जाएगा।