अब हरियाणा के पानीपत स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

आज केंद्रीय शहरी एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल वीरवार को शताब्दी ट्रेन से पानीपत पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर शहर के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें पानीपत में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई गई।
केंद्रीय मंत्री खट्टर सुबह करीब 8:45 बजे पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनका स्वागत उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया, केंद्रीय मंत्री के जिला प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश नांगरू और दीपक सलूजा सहित अन्य नेताओं ने किया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शताब्दी से उतरने के बाद, मंत्री ने विश्राम गृह में स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की।
इस बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश नांगरू ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष पानीपत में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग रखी। उन्होंने बताया कि पानीपत एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है, जहां विदेश और दिल्ली से व्यापारी नियमित रूप से आते-जाते हैं। वर्तमान में कई वंदे भारत ट्रेनें पानीपत से गुजरती हैं, लेकिन इनमें से किसी का ठहराव नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि अप और डाउन में कम से कम एक वंदे भारत ट्रेन का ठहराव पानीपत में किया जाए।
मनोहर लाल ने इस मांग को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वे इस विषय को केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत कर ठहराव के मुद्दे पर समाधान निकालने की बात कही।