गोहाना में लाइसेंसी पिस्तौल के साथ फोटो सिंचवा इंटरनेट मीडिया पर किए इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज

लाइसेंसी पिस्तौल के साथ फोटो सिंचवा इंटरनेट मीडिया पर किए इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज
- दो फोटो गोहाना शहर में खिंचवाए गए थे
गोहाना : राजेंद्र कुमार
पंचकुला के युवक ने गोहाना में दोस्तों की लाइसेंसी पिस्तौल फोटो खिंचवाए और उसे इंटरनेट मीडिया पर इस्तेमाल किया। पुलिस जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। मामला पंचकूला के सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ।
पंचकुला के सामाजिक कार्यकर्ता मदन लाल ने पहले पंचकुला में शिकायत दी थी कि उन्हें एक वीडियो मिली, जिसमें एक युवक हाथों में हथियार लिए हुए है। यह वीडियो उन्हें सोशल मीडिया पर मिली थी। हथियार आधुनिक होने के चलते किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है। जिस पर उन्होंने अपने स्तर पर पता लगाया कि तो जानकारी मिली कि हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाला मनसा देवी क्षेत्र की झुग्गियों का रहने वाला कृष्ण उर्फ काला शिकारी है। जब उन्होंने शिकायत दी तो उन्हें धमकी दी गई। जिसकी जांच की गई तो पता लगा कि कृष्ण ने पिस्तौल के साथ दो फोटो गोहाना क्षेत्र में खिंचवाए थे। फोटो जींद के भंभेवा निवासी अजय व हरिओम की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर खिंचवाए थे। जिस पर पुलिस ने कृष्ण, हरिओम व अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।