Rohtak: दिन में सब्जी विक्रेता बन करते थे रेकी, रात को चुराते ट्रॉली, डंपर व थ्रेशर.......

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: दिन में सब्जी विक्रेता बन करते थे रेकी, रात को चुराते ट्रॉली, डंपर व थ्रेशर.......

Rohtak: दिन में सब्जी विक्रेता बन करते थे रेकी, रात को चुराते ट्रॉली, डंपर व थ्रेशर.......


(K9 Media) रोहतक, करीब 10 माह से ग्रामीण एरिया में सक्रिय चोर गिरोह को पुलिस के एवीटी स्टाफ की टीम ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी रैनकपुरा निवासी अजीत, बालकनाथ कॉलोनी निवासी सुनील उर्फ सन्नी व प्रदीप दिन में सब्जी बेचकर गांव में रेकी करते और रात को ट्रॉली, डंपर व थ्रेशर चुराकर कबाड़ियों को बेच देते। गिरोह ने नौ वारदात रोहतक, तीन झज्जर व एक गोहाना क्षेत्र में अंजाम दी। रविवार को कलानौर पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

एवीटी स्टाफ के प्रभारी एसआई गोर्धन ने बताया कि नौ अगस्त को भालौठ निवासी दिनेश ने शिकायत दी कि उसने पाकस्मा मार्ग पर पशुओं के लिए घेर बना रखा है। वहीं पर कृषि यंत्र रखता है। 8 अगस्त की रात को चोर ताला तोड़कर गेहूं निकालने का थ्रेशर चुराकर ले गए। आईएमटी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस को जांच में सुराग लगा कि वारदात से पहले गली में सब्जी विक्रेता आया था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से सब्जी विक्रेता की पहचान की। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने शनिवार को अजीत, सुनील व प्रदीप को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने जनवरी 2022 से अब तक 14 वारदात अंजाम दी हैं, जिसमें कृषि यंत्र चुराए हैं।

 खुली वारदात
- 28 जनवरी को कटेसरा के खेतों से दो पहिया डंपर चुराया।
- 02 फरवरी को सांगहेड़ा गांव से डंपर चोरी किया।
- 05 फरवरी को पिलाना से ट्रॉली चुराई।
- 05 फरवरी को कलानौर की रेलवे कॉलोनी से पानी का टैंकर व पंखा चुराया।
- 08 अप्रैल को निगाना रोड से पानी का टैंकर चुराया।
- 03 मई की रात को कलानौर-बेरी रोड से ढाबे पर खड़े ट्रैक्टर व डंपर को चुराया।
-12 जून को गांव लाहली में स्टेडियम के पीछे स्थित खेतों में खड़ी ट्रॉली को चुराया।
- 11 सितंबर को गुढ़ान गांव के खेतों से दो पहिया डंपर चुराया।
- सोनीपत जिले के गोहाना से पानी का टैंकर चुराया।
- झज्जर जिले के गांव दुबलधन से एक थ्रेशर व ट्रॉली चुराई
- झज्जर जिले के गांव अचिना से एक ट्रॉली चुराई।
- झज्जर जिले के छुछकवास से एक ट्रॉली चुराई।
वर्जन
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दिन में सब्जी विक्रेता बनकर ग्रामीण एरिया में रेकी करते थे। रात को ऐसी जगह से ट्रॉली, डंपर या दूसरे कृषि उपकरण चुरा लेते, जहां आसानी से वारदात अंजाम दी जा सके। इसके बाद कृषि उपकरणों को कबाड़ी के पास बेच देते। कलानौर थाना क्षेत्र में कृषि उपकरण चोरी की आठ वारदात कबूल की हैं। ऐसे में कलानौर पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
- एसआई गोर्धन, प्रभारी एवीटी स्टाफ

Around The Web

Uttar Pradesh

National