सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे परन्तु सिंहपुरा में दलित भाईयों के घर नहीं टूटने देंगे : बलराज कुंडू

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे परन्तु सिंहपुरा में दलित भाईयों के घर नहीं टूटने देंगे : बलराज कुंडू

सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे परन्तु सिंहपुरा में दलित भाईयों के घर नहीं टूटने देंगे : बलराज कुंडू


सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे परन्तु सिंहपुरा में दलित भाईयों के घर नहीं टूटने देंगे : बलराज कुंडू
- एक महीने की अस्थाई राहत का शुक्रिया लेकिन समस्या का स्थाई समाधान निकाले सरकार
- प्रशासनिक अधिकारियों के आने की सूचना पर गांव सिंहपुरा कलां पहुंचे विधायक कुंडू
रोहतक, 3 अक्टूबर : गांव सिंहपुरा कलां की दलित बस्ती में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस का अमला पहुंचने की सूचना मिलने पर विधायक बलराज कुंडू आज अपने हल्के के पूर्व निर्धारित दौरे को बीच में ही छोड़कर तुरन्त सिंहपुरा की बस्ती में दलित परिवारों के बीच पहुंचे।
विधायक बलराज कुंडू ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिए कड़े निर्देश
- सैमाण में चबूतरे पर लोगों के बीच बैठकर अधिकारियों के साथ जलनिकासी के उपायों को लेकर गंभीर चर्चा
- सैमाण, बेड़वा, बड़ा भैंण, निंदाना एवं बहलबा पहुंचे विधायक बलराज कुंडू
महम, 3 अक्टूबर : विधायक बलराज कुंडू अपने दौरे के दौरान आज हल्के के गांव सैमाण, बेड़वा, बड़ा भैंण, निंदाना एवं बहलबा आदि गांवों में पहुंचे और लोगों से मुलाकात करते हुए जनसमस्याओं की सुनवाई की। इसी दौरान सैमाण में चबूतरे पर लोगों के बीच बैठकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जलभराव सम्बन्धी समस्याओं को सुनते हुए खेतों से जल निकासी के कार्य में तेजी लाने के इन्तजामों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही बड़ी चेन वाली मशीन लगाकर तुरन्त नाले की सफाई के बंदोबस्त करने के निर्देश भी दिए गए ताकि खेतों में भरे पानी की निकासी जल्द सम्भव हो सके। उपरोक्त गांवों के अलावा बहलबा एवं मोखरा समेत उन तमाम गांवों में जलनिकासी के कार्य में और भी तेजी लाने के भी निर्देश दिए जहां-कहाँ पर जलभराव से किसानों की फसल खराब हो रही है। कुंडू ने साफ कहा कि किसी भी सूरत में जल्द से जल्द खेतों से पानी निकाला जाए।
मदीना खाटू बाबा के दरबार में शीश नवाने पहुंचे विधायक बलराज कुंडू
- गांव के बड़े-बुजुर्गों एवं माताओं का लिया आशीर्वाद, सभी के लिये की मंगलकामना
महम, 3 अक्टूबर : विधायक और जनसेवक मंच संयोजक भाई बलराज कुंडू ने गांव मदीना में श्री खाटू श्याम मन्दिर में माँ भीमेश्वरी देवी के तीसरा विशाल भण्डारा एवं जागरण कार्यक्रम में शिरक्त की और बाबा खाटू नरेश के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया और समस्त क्षेत्रवासियों के मंगल की कामना की। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने बड़ी गर्मजोशी से अपने लाडले विधायक बलराज कुंडू का स्वागत किया। कुंडू ने गांव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और सभी का कुशलक्षेम जाना और दुर्गाअष्टमी की बधाई देते हुए, समस्त ग्रामवासियों को दशहरे की अग्रिम शुभकामनायें दी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National