Rohtak: डेयरियों को सील कर पशुओं को भेजेगा पहरावर स्थित गोशाला में निगम

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

Rohtak: डेयरियों को सील कर पशुओं को भेजेगा पहरावर स्थित गोशाला में निगम

Rohtak: डेयरियों को सील कर पशुओं को भेजेगा पहरावर स्थित गोशाला में निगम


(K9 Media) रोहतक, रिहायशी कॉलोनियों में संचालित डेयरियों को निगम प्रशासन बाहरी क्षेत्र में शिफ्ट करने के लिए प्लॉट आवंटित कर चुका है। डेयरियों को शिफ्ट न करने वाले करीब 150 से ज्यादा संचालकों को निगम प्रशासन ने करीब एक साल पहले भी नोटिस जारी किए थे। निगम आयुक्त ने बुधवार को सूची तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। वीरवार को सफाई शाखा के अधिकारी दिनभर इन डेयरी संचालकों की सूची तैयार करते रहे। निगम प्रशासन के अनुसार अगले सप्ताह से इन डेयरियों को निगम सील करेगा और इनमें मौजूद पशुओं को पहरावर स्थित गोशाला में भेजेंगे।


सीएसआई सुंदर सिंह ने बताया कि पिछले साल डेयरी शिफ्टिंग न करने वाले संचालकों को नोटिस भेजे गए थे। एक साल में करीब 20 डेयरी संचालकों ने ही निर्धारित जगह पर शिफ्ट किया है। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा के आदेशों के अनुसार डेयरी शिफ्ट न करने वालों की सूची तैयार कर नोटिस भेजेंगे। निगम की विशेष टीम अगले सप्ताह से इन डेयरियों को सील करेगी। उन्होंने बताया कि रिहायशी कॉलोनियों में डेयरी संचालन होने से सीवरों में गंदगी जमा हो जाती है। इस कारण सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा पानी गलियों में फैलता है।


प्रॉपर्टी टैक्स बिल ठीक कराने पहुंच रहे सील किए संस्थान संचालक
पिछले तीन दिन से नगर निगम टीम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर की गई सीलिंग कार्रवाई से बकायेदार टैक्स जमा कराने के लिए निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं। निगम प्रशासन ने तीन दिनों में करीब दस संस्थानों को सील किया है। कुछ संस्थान संचालकों ने प्रॉपर्टी टैक्स बिल में त्रुटि बताकर निगम प्रशासन से दो दिन का समय मांगा था। सीलिंग के डर से वीरवार को संस्थान संचालक निगम कार्यालय के चक्कर काटते दिखाई दिए। निगम अब तक ऐसे संचालकों से करीब 25 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स वसूल चुका है। क्षेत्रीय काराधान अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार बकायेदारों के खिलाफ सीलिंग कार्रवाई जारी रहेगी।
.......
पोस्टर, होर्डिंग, फ्लैक्स लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
अगले सप्ताह से नगर निगम विशेष अभियान के तहत सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थानों, पुलों के नीचे, मुख्य मार्गों के साथ लगती दीवारों आदि से सभी होर्डिंगस, फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालों पर कार्रवाई करेगा। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला करेगा। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि शहर में पोस्टर, बैनर आदि लगाने वाले दो दिन के अंदर-अंदर स्वयं इनको साफ कर दें वरना नगर निगम की टीम लगाने वालों की पहचान कर नोटिस देकर उनके खिलाफ हरियाणा प्रीवेन्शन ऑफ डिफेसमेन्ट आफ प्रोपर्टी एक्ट 1989 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub