रामलीला देखते समय महिला पर फेंका पानी, वाल्मीकि चौक पर चले चाकू .....

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रामलीला देखते समय महिला पर फेंका पानी, वाल्मीकि चौक पर चले चाकू .....

रामलीला देखते समय महिला पर फेंका पानी, वाल्मीकि चौक पर चले चाकू .....


(K9 Media) पुराने बस स्टैंड के पास रामलीला देखते समय दो युवक एक-दूसरे पर पानी फेंक रहे थे। गलती से पानी एक महिला के ऊपर गिर गया। इसी बात को लेकर वाल्मीकि चौक पर दोनों पक्षों के बीच चाकू चले जिसमें दो युवक घायल हो गए। इस संबंध में सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है। कच्ची गढ़ी मोहल्ला निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 अक्तूबर की रात में वह साढ़े नौ बजे कमल उर्फ विक्की, बहन मधु व मौसी के लड़के विशाल के साथ रामलीला देखने गया था। कमल का दोस्त बंसी निवासी अंबेडकर कॉलोनी भी साथ में था। रामलीला देखने के दौरान कमल व बंसी एक दूसरे पर पानी डाल रहे थे। इसी दौरान गलती से पानी सुनीता नामक महिला के ऊपर गिर गया। इस बात पर सुनीता व उसके परिजनों ने झगड़ा शुरू कर दिया। उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन जब कमल और बंसी परिजनों के साथ घर जा रहे थे तो रात पौने 11 बजे वाल्मीकि चौक पर गोविंदा उर्फ अविनाश, जयवीर व सुनीता सहित अन्य ने कमल को पकड़ लिया। कमल के पेट, बाजू व पैर पर चाकू से वार किए । इसी बीच विक्रम के चाकू से गोविंदा को भी चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub