रोहतक: कार और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की तत्काल मौत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक: कार और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की तत्काल मौत

रोहतक: कार और बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की तत्काल मौत

K9 Media 


आजकल सड़क दुर्घटनाएँ बहुत आम हो गई हैं। जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग ऑटोमोबाइल खरीद रहे हैं, सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।हर साल हज़ारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गँवा देते हैं।बता दें कि रोहतक में दिल्ली हाईवे एनएच-9 पर मंगलवार की सुबह एक कार और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों मृतक रोहतक के कारौर गांव के बताए जा रहे हैं। बता दें कि एक्सीडेंट के बाद कार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा ट्रक भी पलट गया। मामले की सूचना मिलते ही IMT थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जाँच में जुट गई।

पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक, हादसा मंगलवार को खरावड़ गांव के पास कारौर पुल पर हुआ है| खरावड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और कार्रवाई शुरू कर दी| कार और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत पहले ही हो चुकी थी | हादसे होने के बाद कार आगे बढ़ गई,और वह सड़क के दूसरी ओर चली गई। इसी बीच एक ट्रक सामने आ गया, जैसे ही ट्रक चालक ने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National