रोहतक : पानी का टैंक साफ़ कर रहे थे चार मजदूर; अचानक हुआ ऐसा....गई एक की जान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक : पानी का टैंक साफ़ कर रहे थे चार मजदूर; अचानक हुआ ऐसा....गई एक की जान

rohtak


हरियाणा के रोहतक में सपा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में पानी का टैंक साफ करने के दौरान गैस बनने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। श्रमिकों ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मृतक श्रमिक की पहचान बिहार के पटना स्थित गांव किशनगंज निवासी महेश के रूप में हुई है। 


महेश के गांव निवासी साथी संजीत मांझी ने पुलिस को बताया कि वह रोहतक में काम करते हैं। पिछले कुछ दिनों से खुर्रम रोड हसनगढ़ स्थित हरिकिशन की फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे। फैक्टरी की ओर से सोनीपत निवासी दीपक उर्फ नीटू, झज्जर निवासी दीपक आदि से टैंक साफ करने के लिए 12 हजार रुपये में कंपनी के मालिक हरिकिशन से फोन पर बात कराई थी। 


20 जनवरी को सुरेश, महेश व पुटूस सुमित पानी का टैंक साफ करने के लिए अंदर घुस गए। लेकिन कुछ ही देर में टैंक में बनी गैस के कारण सभी लोग बेहोश होने लगे। शोर मचा तो उनको बाहर निकाल अस्पताल में ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में महेश ने दम तोड़ दिया।


संजीत माझी ने पुलिस को सुचना दी जिसके आधार पर हरिकिशन और दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सांपला पुलिस ने बताया कि तीन अन्य मजदूरों की हालत सामान्य है। जबकि महेश के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है। शिकायत के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National