रोहतक के कारोबारी के घर और दफ्तर पर IB की टीम का छापा

हरियाणा के रोहतक में ऑनलाइन कंपनी चलाने वाले एक कारोबारी के घर और दफ्तर पर मंगलवार की सुबह 6:00 बजे इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम ने छापा मारा है। 6 गाड़ियों में 20 से अधिक अधिकारी घर पर और करीब चार गाड़ियों में 12 लोग ऑफिस पर दस्तावेज तलाश करते हुए पूछताछ कर रहे हैं।
रोहतक के आर्य नगर थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर में चिराग कुमार रहते हैं। उन्होंने एक कंपनी बना रखी है और उनका ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम है। हिसार रोड पर उनकी कंपनी का कार्यालय है।
मंगलवार सुबह 6:00 बजे चंडीगढ़ और पंजाब नंबर की 6 लग्जरी कारों में 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी पटेल नगर स्थित चिराग के घर पर पहुंचे और पूछताछ करते हुए दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए।
परिवार के सभी लोगों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए और सभी को एक कमरे में बैठ कर पूछताछ करनी शुरू कर दी। करीब 7 घंटे से लगातार छापेमारी और पूछताछ जारी है। जबकि दूसरी टीम के 10 से 12 लोगों ने कंपनी कार्यालय पर कागजो की तलाशी कर अपने कब्जे में ले लिए।