सर्वखाप पंचायत करेगी विनेश फोगाट को सम्मानित: अभिनंदन समारोह 25 अगस्त को रोहतक में

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

सर्वखाप पंचायत करेगी विनेश फोगाट को सम्मानित: अभिनंदन समारोह 25 अगस्त को रोहतक में

Sarvkhap Panchayat will honor Vinesh Phogat

k9 media 


रोहतक, सोनीपत, झज्जर, जींद, पानीपत और कैथल की खापों के प्रधानों की बैठक बुधवार को रोहतक के नांदल भवन बोहर में हुई| इस बैठक की अध्यक्षता नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की| बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहलवान बेटी विनेश फोगाट को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 25 अगस्त को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा| नांदल खाप के अध्यक्ष ओमप्रकाश नांदल ने बताया कि सम्मान समारोह रोहतक के नांदल भवन बोहर में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा| इस पर सभी खापों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई। इस बैठक के दौरान कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियां को अलग-अलग खापों को सौंपी गई है। एक अनुशासन समिति, एक खानपान समिति और एक स्वागत समिति का भी गठन किया गया।

ये पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल, महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल, गठवाला खाप के राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक, हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, जगवंत हुड्डा प्रवक्ता हुड्डा खाप, रामकुमार सोलंकी प्रधान पालम 360, जयपाल दहिया दहिया खाप के प्रधान, राजपाल प्रधान कलकल खाप, जयवीर प्रधान कुंडू खाप, विनोद गुलिया खाप प्रधान, श्रीपाल बालंद सतगामा प्रधान, रामफल चहल खाप प्रधान, राजेंद्र खत्री सोनीपत 360, सुबेसिंह ढिल्लों जाटसभा नागलोई, बढसरा खाप पेमा राम राजस्थान, हरदीप शर्मा रोधी खाप, दलेल ढाका, सरपंच सुढाणा, धर्मबीर पहलवान बहुअठगामा, बारह बिरोहड़, कश्मीर सिंह, कुलदीप मलिक गठवाला खाप, सुरेंद्र खत्री, जगदीप घणघस खाप मंडी, सतीश सरोहा खाप प्रधान और हरि सिंह कादयान मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National