रोहतक : 10 जनवरी से लापता था बेटा; अब 10 दिन बाद रजवाहे में मिली लाश

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक : 10 जनवरी से लापता था बेटा; अब 10 दिन बाद रजवाहे में मिली लाश

rohtak


हरियाणा में रोहतक के सदर थाना क्षेत्र के गढ़वाली चिड़ी रजवाहे में युवक का शव मिलने से हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि युवक खिड़वाली गांव से लापता था। शव की पहचान बिहार निवासी राजीव के रूप में हुई है। वह खिड़वाली गांव में रहता था और 14 जनवरी को लापता हुआ था। शव पर चोट के निशान भी है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर रजवाहे में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बिहार के गोपालपुर निवासी राजीव (32) खिड़वाली गांव में रहता था और 10 जनवरी को घर से किसी के साथ काम पर गया था और वापस नहीं आया। चार दिन तक वापस नहीं आने पर परिजनो ने सदर थाना में उसके गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अभी उसे तलाश भी नहीं कर पाई थी कि चिड़ी गांव के पास नहर में लोगों ने शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़वाली गांव में लोगों को सूचना दी। खिड़वाली से आए परिजनो ने राजीव की पहचान कर ली है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि राजीव की हत्या की गई है या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National