राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने सांझा बाजार का किया उद्घाटन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने सांझा बाजार का किया उद्घाटन

haryana

 राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के लिए नया बस अड्डा के सामने स्थापित किया गया सांझा बाजार


 हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि रोहतक नगर निगम द्वारा नया बस अड्डा के सामने स्थापित किया गया सांझा बाजार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए महत्वपूर्ण स्थान पर जगह मिली है।

haryana
स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल स्थानीय नया बस अड्डा के सामने नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के लिए स्थापित किए गए सांझा बाजार  का उद्घाटन करने के उपरांत स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से संवाद कर रहे थे।

haryana

नगर निगम द्वारा सांझा बाजार में 13 स्वयं सहायता समूहों को 10 दुकानें अलॉट की गई हैं। यह दुकानें ऐसे शहरी स्वयं सहायता समूहों को अलॉट की गई हैं, जिनकी नियमित रूप से बैठकें आयोजित हो रही हैं तथा नियमित सेविंग हो रही है। उपरोक्त योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को ऐसी सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है।
 
इन स्वयं सहायता समूहों को अलॉट की गई हैं सांझा बाजार में दुकानें :-
सांझा बाजार में शीतला माता समूह को कॉस्मेटिक, जय दुर्गा समूह को कॉमन सर्विस सेंटर एवं टेलरिंग, एंजल समूह को पेंटिंग व पॉट इत्यादि, दीपमाला समूह को हैंडमेड ड्रेस एवं कार्पेट, समर्पण समूह को गोलगप्पे एवं बर्गर, राधे कृष्णा समूह को घर पर बने मसाले, ज्योति समूह को टिफिन सेवा, सलोनी समूह को घर पर बने अचार एवं स्वेटर, देविका समूह को शेक एवं पिज्जा, उड़ान समूह को घर पर बनी चॉकलेट एवं खाद्य  
यह रहे उपस्थित :-
सांझा बाजार उद्घाटन समारोह में नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National