एसडीएम ने एफसीआइ गोदाम का किया निरीक्षण

  1. Home
  2. HARYANA

एसडीएम ने एफसीआइ गोदाम का किया निरीक्षण

एसडीएम आशीष वशिष्ठ (बीच) में गोदाम पर स्टाक की जांच करते साथ में एफसीआइ के अधिकारी। 

गोदामों में पहुंचने वाले चावल की रिपोर्ट तैयार करने के लिए बनाई कमेटी


सडीएम आशीष वशिष्ठ ने बुधवार को गांव रामगढ स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) गोदाम का निरीक्षण किया
एसडीएम ने एफसीआइ गोदाम का किया निरीक्षण
-गोदामों में पहुंचने वाले चावल की रिपोर्ट तैयार करने के लिए बनाई कमेटी
गोहाना: राजेंद्र कुमार 
एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बुधवार को गांव रामगढ स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में रखी गेंहू और चावल की बोरियों की गहनता से जांच की और उनके सैंपल भी लिए। उन्होंने चावल मिलों के द्वारा एफसीआइ गोदामों में रखे चावल के स्टाक, प्रतिदिन आने वाले चावल की रिपोर्ट तैयार करने और उसकी निगरानी करने के लिए एक कमेटी भी गठित की जो प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी रोजाना रिपोर्ट तैयार करेगी कितना चावल गोदामों में आया है और कितना चावल गोदामों से बाहर गया है। एसडीएम ने यह निरीक्षण राशन वितरण केंद्रों पर बेहतर राशन पहुंचने इसके मद्देनजर किया।
एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोदाम में आने वाले चावल की गुणवत्ता भी जांची जाए ताकि लोगों को अच्छी किस्म का चावल मिले। अगर कोई चावल मिल अच्छी गुणवत्ता का चावल उपलब्ध नहीं करवाता है तो उस चावल को तुरंत खारिज करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इस कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करें। अगर कोई कर्मचारी इस कार्य में कोताही करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रोहित मलिक, रोहित मोर आदि मौजूद रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National