सिरसा : 42 हजार लीटर फ़ूड ऑयल से भरा कंटेनर पलटा; सड़क पर दौड़ी भीड़

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SIRSA

सिरसा : 42 हजार लीटर फ़ूड ऑयल से भरा कंटेनर पलटा; सड़क पर दौड़ी भीड़

haryana


हरियाणा के सिरसा के खंड डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास एक हादसा हो गया. यहां सड़क पर 42 हजार लीटर से भरा कंटेनर बेकाबू होकर पलट गया. जिसमे फ़ूड ऑयल भरा हुआ था. जो कि सड़क पर बह गया. जैसे ही इस बात की भनक साथ लगते कमसत्ता खेड़ा के ग्रामीणों को लगी, तो लोग वहां से दौड़े चले आए और तेल को इकट्ठा करने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ टूट पड़ी.


जानकारी के अनुसार, 42 हजार लीटर खाने योग्य तेल से भरा हुआ कंटेनर भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास पहुंचा तो कंटेनर बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया. पलटने के उपरांत भारत माला रोड के बरसाती पानी के निकासी पाइप से घी नुमा पदार्थ सर्विस रोड पर बहने लगा.
साथ लगते गांव के लोगों को अंदेशा हुआ कि यह घी है, तो वह अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी आदि लेकर घी नुमा खाने योग्य तेल को भरने लगे. देखते ही देखते खाने योग्य तेल सड़क पर बहने लगा और लोगों ने अपने-अपने प्रयास के अनुसार बिखरे घी को इकट्ठा करने में कोई देरी नहीं लगाई और लूट मच गई. इसी बीच जैसे ही ट्रक के मालिकों को घटना की सूचना मिली, तो वह कंटेनर के पास पहुंचे.


उन्होंने हाइड्रा की मदद से भारत माला रोड के बीच में गिरे ट्रक को सड़क के एक किनारे पर लगाया है. वहीं आवाजाही को दुरुस्त करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही. अंदेशा है कि हजारों लीटर खाने योग्य तेल कंटेनर में से बिखर कर सड़क पर बह गया। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, परंतु कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया. कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और हजारों लीटर खाने योग्य तेल की बर्बादी हो गई है.


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National