पीड़ित ने शराब ठेकेदार को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। जांच के बाद मुरथल थाना पुलिस ने देर रात लूट का मुकदमा दर्जकर शुरू कर दी है। हरियाणा के सोनीपत जिले में बेखौफ बदमाश मुरथल व गन्नौर थाना क्षेत्र में दो शराब ठेकों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर भाग गए। शराब ठेकों के सेल्समैन के बयान पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों ने मुरथल में तमंचे व उस्तरा और गन्नौर में चाकू के बल पर लूटपाट की वारदातों के अंजाम दिया।मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज के गांव खाई निवासी शिवम ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि वह गांव दुभेटा स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन है। मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे वह ठेके से बाहर खाना लेने आया था। खाना लेकर आने के बाद वह ठेके के अंदर जाकर शटर बंद करने लगा तो इसी दौरान तीन युवक चेहरे पर कपड़ा बांधकर पहुंचे। उन्होंने ठेके पर आते ही पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करने के बाद चाकू निकालकर अड़ा दिया। बदमाशों ने छह हजार रुपये, मोबाइल फोन और शराब की छह बोतल लूट ली। इसके बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने सेल्समैन के बयान पर बुधवार तड़के लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
वहीं मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित विकास कॉलोनी के रहने वाले शैलेंद्र कुमार ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह गांव मेहंदीपुर स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन है। ठेका मुरथल निवासी सचिन का है। उसने बताया कि मंगलवार शाम को ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान दो बाइक पर चार युवक पहुंचे। वह उससे पव्वा लेकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब वह लघुशंका के लिए ठेके का गेट खोलकर बाहर आया तो चारों युवक ठेके के अंदर आ गए।
उन्होंने उससे बीयर की बोतल मांगी। जब वह फ्रिज खोलने लगा तो एक युवक ने उसे तमंचा अड़ा दिया। दूसरे ने उसे उस्तरा अड़ा दिया। वह उससे तीन हजार रुपये लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने शराब ठेकेदार को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। जांच के बाद मुरथल थाना पुलिस ने देर रात लूट का मुकदमा दर्जकर शुरू कर दी है।