Sonipat: अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Sonipat: अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Sonipat: अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार


(K9 Media) जिले के CIA-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार की घटना में संलिप्त तीन आरोपीयों को हथियार सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी आकाश उर्फ गाँधी पुत्र प्रेम निवासी गढ़मिरकपुर जिला सोनीपत, नितिन पुत्र पूर्ण निवासी सोरखा जिला मेरठ UP व दर्शन पुत्र पालुराम निवासी क्लंजरी जिला मेरठ UP के रहने वाले है।

 इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 22 सितम्बर को CIA-2 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही विक्रम अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में कुमासपुर मोड़ फ्लाईओवर NH 44 की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान आकाश उर्फ गाँधी पुत्र प्रेम निवासी गढ़मिरकपुर के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल मिली। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया।

अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध देशी पिस्तौल को मैं नितिन पुत्र पूर्ण निवासी सोरखा जिला मेरठ UP से 6,500 रू में लाया था। अनुसन्धान टीम द्वारा आरोपी नितिन पुत्र पूर्ण निवासी सोरखा जिला मेरठ UP को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी नितिन से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध देशी पिस्तौल को मैं दर्शन पुत्र पालुराम निवासी क्लंजरी जिला मेरठ UP से चार हजार रू में लाया था। अनुसन्धान टीम द्वारा आरोपी दर्शन पुत्र पालुराम निवासी क्लंजरी जिला मेरठ UP को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया गया। गिरफतार तीनों आरोपीयों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National