नौकरी लगवाने के नाम पर 40 लाख की ठगी में दो आरोपी काबू

(k9 media)गांव जाहरी के रहने वाले युवक ने विमानन (एयरलाइंस) कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर फिलहाल दिल्ली के ओखला का रहने वाला गुलाम हसन व पानीपत के धर्मगढ़ का कुलदीप है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी भाई-बहन गुलाम रब्बानी उर्फ अयान मलिक व रूखसाना खातून को पहले काबू कर चुकी है। मामले को लेकर गांव जाहरी के हरिओम लाकड़ा ने 7 मई को सदर थाना पुलिस को बताया कि 26 फरवरी 2021 को नौकरी के सिलसिले में कुलदीप से मिला था। कुलदीप पानीपत में प्लेसमेंट का कार्यालय चलाता है। उसने ही अन्य आरोपियों से मिलवाया था। जिसके बाद उसे, उसकी पत्नी व पत्नी के भतीजे को नौकरी लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है।