नगर निगम सोनीपत के मेयर उपचुनाव तथा खरखौदा नगर पालिका के चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक

जिला में नगर निगम सोनीपत के मेयर उपचुनाव व खरखौदा नगर पालिका के चेयरमैन व पार्षदों के होने वाले चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम मेयर के उपचुनाव के लिए वर्ष 2002 बेंच के एचसीएस अधिकारी जगदीप ढांडा व खरखौदा नगरपालिका चेयरमैन तथा पार्षदों के चुनाव के लिए वर्ष 2002 बेंच के एचसीएस अधिकारी कुलधीर सिंह को नगर निगम मेयर के उपचुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इसी संदर्भ में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी रामफल राठी (9354935000) को नगर निगम के उपचुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक तथा सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी ईश्वर सिंह चहल (9416615777) को नगर पालिका खरखौदा चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक के साथ लाईजिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।