मेयर उपचुनाव के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने नगर निगम आयुक्त को रिटर्निंग अधिकारी तथा संयुक्त आयुक्त को सहायक रिटर्निंग अधिकारी किया नियुक्त

सोनीपत मेयर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवनाने के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने हरियाणा नगर निगम नियमावली, 1994 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर निगम आयुक्त को रिटर्निंग अधिकारी तथा संयुक्त आयुक्त को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने अपने आदेशों मेयर उपचुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना व समय-समय पर जारी की गई हिदायतों की पालना करते हुए चुनाव को संपन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।