सोनीपत पुलिस नें किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा; आरोपी बिहार से गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत पुलिस नें किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा; आरोपी बिहार से गिरफ्तार

sonipat


जिले के थाना मुरथल की पुलिस टीम ने युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बलवीर उर्फ़ सूरज उर्फ़ चिंदी पुत्र उपेन्द्र निवासी समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 21 जनवरी 2025 को धर्मेन्द्र पुत्र प्रताप निवासी गाँव कामी जिला सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि मेरा बड़ा भाई देवेन्द्र अपने परिवार के साथ जीवन विहार देवडू रोड पर रहता था और मुरथल GT रोड पर कोक कम्पनी के गोदाम पर ड्राईवर की नौकरी करता था l मेरा भाई देवेन्द्र दिनांक 17.01.2025 को सुबह करीब 9.00 बजे ड्यूटी पर गया था देवेन्द्र ने रात करीब 10.30 PM पर मेरे पास फोन किया और बताया था कि उसने ड्रींक कर रखी है और वह मुरथल है तो मैंने उसे घर पर जाने के लिए कहा था। उसके बाद मुझे सुबह मेरे भतीजे विशाल ने बताया कि देवेन्द्र सुबह तक घऱ नही पहुंचा तब  मैने देवेन्द्र के बारे मे कोक कम्पनी के गोदाम में पता किया तो उन्होने बताया कि देवेन्द्र ने कल रात को शराब पी रखी थी और रात को 12.00 बजे गोदाम पर गया था। उसके बाद वह वहाँ से चला गया फिर करीब 4.00 बजे दिन में गोदाम मालिक का मेरे भतीजे विशाल के पास फोन आया कि मुरथल PNB बैंक के बाहर नाले मे एक लाश मिली है। मैं और विशाल PNB बैंक मुरथल GT रोड पर पहुँचे तो वहाँ नाले में मेरे भाई देवेन्द्र की लाश उल्टे मुँह गिरी हुई थी।

उसके सिर व चेहरे पर बांई तरफ चोट के निशान थे। उस समय मुझे व मेरे परिवार को ऐसा प्रतीत हुआ कि देवेन्द्र का किसी वाहन से ऐक्सीडेंट हुआ है। दिनांक 19.01.2025 को मेरे भाई देवेन्द्र का BPS खानपुर मे पोस्टमार्टम हुआ थाl डॉक्टर साहब ने मेरे भाई देवेन्द्र को लगी चोटे एक्सीडेंट की ना होनी बतलाई तब मैने व मेरे भतीजे विशाल ने कोक कम्पनी मुरथल पता किया तो पता चला की देवेन्द्र रात को करीब 11.30 बजे नामालूम नामपता व्यक्ति के साथ कोक कम्पनी मे आया था। नामालूम नामपता व्यक्ति ने देवेन्द्र के साथ PNB बैंक मुरथल के पास प्लाट में झगडा किया है और उसने सिर पर चोट मार कर लाश को खुर्द बुर्द करने के लिए नाले मे डाला है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया था।


थाना मुरथल की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक सुशील ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी बलवीर उर्फ़ सूरज उर्फ़ चिंदी पुत्र उपेन्द्र निवासी समस्तीपुर, बिहार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को रिमाण्ड अवधि के बाद न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub