प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए सोनीपत बस स्टैण्ड से शुरू होंगी बस सेवाएं-उपायुक्त डॉ मनोज कुमार

उपयुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जिला से लोगों को प्रयागराज महाकुंभ में ले जाने के लिए 5 फरवरी को सोनीपत बस स्टैंड से बस सेवाएं शुरू हो गई है। ये बस सेवाएं 25 फरवरी तक जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सोनीपत बस स्टैंड से दोपहर 12:00 बजे बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी और यह बस अगले दिन सायं 04 बजे प्रयागराज से सोनीपत के लिया रवाना होगी। यह बस सोनीपत-फाजिलपुर- बहालगढ़-राई-बीसवां मिल-रसोई- प्याऊ मनिहारी- आईएसबीटी दिल्ली- फरीदाबाद-पलवल-कोसी-मथुरा- आगरा-फिरोजाबाद-सिकंदरा-कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।