मेयर उपचुनाव के लिए सीईओ जिला परिषद को रिटर्निंग अधिकारी तथा सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी किया नियुक्त

सोनीपत मेयर उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने हरियाणा नगर निगम नियमावली, 1994 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीईओ जिला परिषद अनमोल को रिटर्निंग अधिकारी तथा सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। इसके अतिरिक्त चुनाव से सम्बन्धित लॉजिस्टिक्स हेतु आयुक्त नगर निगम रिटर्निग अधिकारी को सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करेगे ताकि सुगमता से चुनाव कार्य सम्पूर्ण करवाया जा सके।