सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराते हुए दी 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराते हुए दी 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई

sonipat


हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराते हुए देश-प्रदेश और जिलावासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके पहले उन्होंने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित करते हुए वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।  

      sonipat
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रिय  ध्वज फहराने के उपरांत उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। शुभ संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हर देशवासी को राष्टï्रीय पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूँ, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है। 

sonipat
उन्होंने कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर जी की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों, सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें। 

sonipat
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। यह पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है। 

sonipat
उन्होंने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढऩे के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। 

sonipat
उन्होंने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है। 

sonipat
मंत्री श्री बेदी ने कहा कि हमारी सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है। अब 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद पात्र व्यक्ति को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता अपने आप मिलना शुरू हो जाता  है। इसके साथ-साथ दिव्यांग पेंशन योजना को भी परिवार पहचान पत्र से जोड दिया गया है। जिससे दिव्यांग प्रमाण-पत्र तथा  यूनीक  डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनते ही पात्र व्यक्ति को दिव्यांगजन पेंशन अपने आप मिलने लगती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछड़े वर्गों के लिए कीमिलेयर की आय सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रूपये वार्षिक किया गया। 1.80 लाख रूपये तक वार्षिक आय वाले सभी वर्गों की विधवाओं/ तलाकशुदा/अनाथ/बेसहारा महिलाओं तथा बेसहारा बच्चों व इनकी लड़कियों के विवाह हेतु 51 हजार रूपये की राशि दी जाती है।

sonipat
उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के अलावा 1.80 लाख रूपये तक वार्षिक आय वाले सभी वर्गों (सामान्य व पिछडे वर्ग) के परिवारों को उनकी लड़कियों की शादी हेतु 41 हजार रूपये शगुन राशि दी जा रही है। ‘डॉ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना‘ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के लोगों को मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रूपये दिए जा रहे है। पहले इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति और विमुक्त/टपरीवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को दिया जाता था। अब प्रदेश में 1.80 लाख रूपये तक वार्षिक आय वाले सभी वर्गों के परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।


उन्होंनेे कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारी सरकार द्वारा मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया, तो मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वायदा पूरा किया।


 उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2014-15 में खाद्यान्न उत्पादन 153.54 लाख टन था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढक़र 208.80 लाख टन हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिसंबर 2018 में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‘ आरंभ की गई थी, जिसके अन्तर्गत साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त किसान परिवार को उपलब्ध करवाई जाती है। हरियाणा के किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में 72 सिविल अस्पतालों, 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 532 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 2734 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बी.सी.-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। हमने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। हमने प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा एंव भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया में बराबरी का योगदान देते हुये शान से रहे सकें तथ बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ एक सुरक्षित वातावरण दे सकें। 


जोशिली परेड ने दिया सुरक्षा का संदेश:
परेड कमांडर एसीपी राजपाल के नेतृत्व में पुलिस के महिला-पुरुष तथा होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट किया। जोशिली परेड के माध्यम से पुलिस के जवानों और युवा विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि सुरक्षा पूर्ण रूप से मजबूती है। परेड में सबसे आगे पीएसआई संतोष के नेतृत्व में महिला पुलिस की टुकड़ी कदमताल कर रही थी, जिनके पीछे पीएसआई कमलदीप के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस पुरूषों की टुकड़ी, एसआई बलराज के नेतृत्व में होमगार्ड, सीनियर अंडर ऑफिसर मानसी व अमन के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर विंग की यूनिट, प्रिया व राहुल के नेतृत्व में एपीएसएसएस ककरोई की हिंदुस्तान गल्र्स गाइड व स्काऊट की टुकडिय़ां, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डïा की शैली के नेतृत्व में रैडक्रॉस व अन्नु के नेतृत्व में हिंदूस्तान गल्र्स गाईड की टुकड़ी कदम से कदम मिलाती नजर आई। इसके बाद दिवेन के नेतृत्व में दून पब्लिक स्कूल गोहाना की टुकड़ी लोकतंत्र की परहेरी के रूप में नजर आई। शौर्य के नेतृत्व में क्रिरोड़ीमल पब्लिक स्कूल के बैंड की मधुर व जोशिली धुनों पर सबने परेड करते हुए बुलंद भारत की तस्वीर उकेरी। 


पीटी-शो के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां:    
परेड के उपरांत पीटी-शो का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक समृद्घि लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। इसकी शुरुआत रामजस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी समूह लोक नृत्य नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से की। इसके बाद राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मॉडल टाउन की छात्राओं ने अनेकता में एकता की छटा बिखेरते हुए समूह नूत्य, शिवा शिक्षा सदन की बेटियों ने नारी सशक्तिकरण को लेकर समूह नृत्य, रेनू विद्या मंदिर के विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं ने किसान-जवान समूह नृत्य, देवडू रोड़ स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्रों ने मंडल योगा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डïा की छात्राओं ने हरियाणवी समूह नृत्य की दमदार प्रस्तुति से दी। 


स्वतंत्रता सेनानियों-वीरांगनाओं व उनके उत्तराधिकारियों को किया गया सम्मानित:
गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेअी ने स्वतंत्रता सेनानियों उनकी विधवाओं तथा वीरांगनाओं और उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें शांता जैन, रामप्यारी, केशर देवी, दयाकौर, साहबो देवी, विद्यादेवी, राम देवी, उमंग राणा व सुरेश कुमार शामिल रहे। वीरांगनाओं के रूप में पुरखास से निर्मला देवी, चिटाना से प्रेमवती, सिरढाना से संतोष देवी, कासंडी से सरोजबाला, महलाना से संतोष देवी, आहुलाना से सुदेश देवी, रोहना से मुर्ति देवी, भंडेरी से शकुंतला देवी, बरोदा से शीला देवी, कथूरा से संतोष देवी, थाना खुर्द से गीता देवी, रूखी से सरोज रानी, लाठ से बीता तथा विकास नगर सोनीपत से सीमा देवी को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों के रूप में धर्मबीर पालीवाल, मांगेराम, अमित आर्या, पीके अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, जयकिशन, मास्टर सुरेंद्र सिंह, दयानंद आंतिल, ओमप्रकाश शर्मा, रणधीर, आजाद सिंह, शीला देवी इंदू बाला, भगवत, नरेश कुमार, जोगिंद्र सिंह तथा मास्टर सुरेन्द्र को सम्मानित किया गया। 
परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी अव्वल रही तो झांकियों में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग रहा प्रथम:
समारोह में निकाली गई परेड में हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी अव्वल रही तथा एनसीसी सीनियर विंग महिला टुकड़ी ने द्वितीय और आदर्श पब्लिक स्कूल ककरोई की हिंदूस्तान स्काउट ने तृतीय स्थान हासिल किया। झांकियों में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को प्रथम व शुगर मील सोनीपत को द्वितीय और शिक्षा विभाग को तृतीय पुरस्कार से सुशोभित किया गया। 
उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी किये गये पुरस्कृत:
विभागीय व प्रशासनिक तथा सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी मुख्यातिथि ने समारोह में पुरस्कृत किया। इनमें क्रिकेटर खिलाड़ी आदिती श्योराण, ग्राम पंचायत जुआ-1 की सरपंच सुशीला देवी, डॉ० राहुल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन कुमार वर्मा, जीएम रोडवेज संजय कुमार, कृषि विकास अधिकारी अजय सिंह, उद्यान विकास अधिकार हरपाल सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉ० सीताराम, डॉ० नीरज यादव, डॉ० अनीता, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ० गिन्नी लांबा, पीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी डॉ० सुमित कौशिक, सपना बाल कूंज खानपुर से सोनिया, राजकीय महिला कॉलेज गोहाना से डॉ० एकता वशिष्ठï, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय चटिया औलिया से डीपीई राकेश दत्त, उपायुक्त कार्यालय से सहायक अमित कुमार, उप तहसील राई से एडब्ल्यूबीएन स्नेह, जन स्वास्थ्य विभाग से डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रमोद, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग से परिचालक सुखबीर ङ्क्षसह, नगर निगम से सफाई कर्मचारी दीपक व दर्शना, पुलिस विभाग से निरीक्षक विरेन्द्र, उप-निरीक्षक नवीन, सहायक उप-निरीक्षक अजय व विजेशवर, पुलिस आयुक्त कार्यालय से सहायक उप-निरीक्षक संजय, जितेन्द्र व जितेन्द्र, सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार, विक्रांत, सिपाही विकास व संदीप, ईएसआई ईश्वर, एसपीओ कर्णपाल व नरेश शामिल रहे। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया पौधारोपण:
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही मंत्री ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पक्षियों को दाना खिलाया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने समारोह में भाग ले रहे बच्चों को मिठाई के लिए 02 लाख रूपये देने की घोषणा की।  
इस दौरान पुलिस आयुक्त केके राव, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, मंत्री के भाई सुभाष बेदी, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी मनबीर सिंह, डीसीपी प्रबीना पी, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, डीसीपी रविन्द्र तोमर, शुगर मील सोनीपत की एमडी श्वेता सुहाग, जिला परिषद के सीईओ अभय सिंह जांगड़ा, एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीईओ नवीन गुलिया, डा. सुभाष सिसोदिया आदि अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National