सोनीपत स्टेशन पर हिमालय क्वीन एवं एक्सप्रेस ट्रैनों के ठहराव की मांग
K9 MEDIA
दिल्ली-पानीपत रूट पर हिमालय क्वीन के संचालन एवं अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के सोनीपत स्टेशन पर रुकने की मांग एक बार फिर से उठाई जा रही है| रेलवे द्वारा कोरोना काल में हिमालय क्वीन एक्सप्रेस के संचालन को बंद करा गया था| इस रूट से आवगामी करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है| पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व बीजेपी नेता राजीव जैन ने यात्रियों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की| मांग पत्र में हिमालय क्वीन के साथ साथ कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के सोनीपत स्टेशन पर ठहराव की मांग करी गयी है| इनमें होशियारपुर एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस व गोवा एक्सप्रेस शामिल है|