सिसाना गांव में ओवरफ्लो तालाब को देखने पहुंचे उपायुक्त, कुंडी लगाकर सबमर्सिबल से भैंस नहला रही थी महिलाएं

सिसाना गांव के ग्रामीण पिछले काफी समय से उपायुक्त डॉ मनोज कुमार को गांव के बीचो-बीच स्थित तालाब में गंदा पानी भरा होने की शिकायत कर रहे थे। तालाब में गंदा पानी ओवरफ्लो होने की वजह से गांव की गालियां भी लबालब भरी थी। शिकायत के आधार पर उपायुक्त जब गांव के तालाब का निरीक्षण करने कर रहे थे तो उन्हें वापसी में गली में कुछ महिलाएं भैंसों को नहलाते हुए दिखाई दी। सबमर्सिबल ट्यूबवेल चल रहा था और हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहकर उसी तालाब में जा रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीण कर रहे थे। उपायुक्त जब अधिकारियों व गांव के सरपंच के साथ इस सबमर्सिबल का बिजली कनेक्शन देखने घर के अंदर गए तो पता लगा कि यह सबमर्सिबल कुंडी लगाकर अवैध रूप से चलाया जा रहा है। बिजली का मीटर भी घर के अंदर लगा हुआ था। इस पर उपायुक्त ने मकान मालिक का पिछले पांच महीने का बिजली का बिल चेक करवाने वह कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि गांव में यही मुख्य समस्या है जब ग्रामीण पानी के महत्व को ना समझते हुए इसकी व्यर्थ बर्बादी करते हैं।
तालाब का गंदा पानी तुरंत निकलवाने व अवैध कब्जे हटाकर कार्रवाई करने के निर्देश
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने सिसाना गांव के तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तालाब पूरी तरह से ओवरफ्लो होने के कारण दूषित पानी गलियों में भरा हुआ था और पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने तालाब से पानी निकालने के लिए एक बिजली पंप के लिए स्थाई कनेक्शन व एक सोलर पंप लगाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों तरफ जो अवैध कब्जे हुए हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इस तालाब की वजह से पूरा गांव नरक बना हुआ है और इसके पीछे खुद ग्रामीण ही जिम्मेदार हैं।
आबादी ज्यादा इसलिए गांव को महाग्राम योजना में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार करें
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने गांव की बदहाल स्थिति को देखते हुए गांव की आबादी में वोटो के बारे में जानकारी ली। गांव सिसाना की आबादी 20 हजार से अधिक हो चुकी है और यहां 10000 से ज्यादा वोट है। लेकिन यहां अब तक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव महाग्राम योजना में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। इस योजना से गांव में सीवर लाइन बिछाने सहित अन्य विकास कार्य किया जा सकेंगे। गांव में पानी के व्यर्थ बहने से रोकने के लिए घरों मैं पानी के कनेक्शन किए जाएं जिससे कि पानी की बर्बादी न हो। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों को कहा कि वह पानी की बर्बादी ने करें वही गांव की साफ सफाई को लेकर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें इधर-उधर गंदगी फैलाने से गांव में ही बीमारियां भी फैलती हैं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम डॉ निर्मल नगर बीडीपीओ आस्था गर्ग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर में पहुंचे डीसी, समस्याएं सुनी अधिकारियों की मीटिंग भी ली
डीसी मनोज कुमार ने बुधवार को खरखोदा उपमंडल कार्यालय में समाधान शिविर का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने हर विभाग में आने वाली शिकायतों के स्टेटस को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया और तत्काल प्रभाव से सभी शिकायतों का समाधान करने के आदेश दिए। इस दौरान खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर पिपली में खस्ता हाल सड़क को लेकर भी संबंधित अधिकारियों बसे जवाब तलब किया और पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए।