हर बेटा-बेटी को साइबर क्राईमों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी-चेयरपर्सन रेनू भाटिया

हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा गांव दातौली स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइबर क्राईम व कानूनी सेवाओं को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया ने सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। सोशल मीडिया कुछ हद तक लाभदायक होने के साथ-साथ हानिकारक ज्यादा है क्योंकि सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दौरान कई बार हमारी बेटे-बेटियां अनजाने में अपनी डिटेल शेयर कर देती है जो कई बार उनके लिए समस्या उत्पन्न कर देता है। इसलिए आज के समय हर बेटा-बेटी को साईबर क्राईमों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ में भी कोई अप्रिय घटना होती है और उसके प्रति कोई भी उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है तो हमें ब्लैकमेल नहीं होना बल्कि हिम्मत दिखाते हुए इसकी सूचना अपने पेरेंट्स को कमीशन को या फिर पुलिस को देना सुनिश्चित करें। हमें किसी भी प्रकार किसी से भी डरना नहीं है। उन्होंने आह्वïान किया कि हो सके तो आप इस समय सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी शिक्षा पर ध्यान दें क्योंकि शिक्षा ही वो साधन हो जिससे हम अपनी हर मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को साईबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षक व पुलिस किस प्रकार अपनी भूमिका निभा सकता है इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छात्राएं व महिलाएं उनके खिलाफ होने वाले किसी भी अपराध की जानकारी अपने दोस्तों, अध्यापकों, माता-पिता, पुलिस या महिला आयोग के साथ सांझा करें, ताकि समय रहते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है ताकि हमारी किसी भी बेटी को कोई तकलीफ न सहनी पड़े। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी महिला या बेटी शिकायत लेकर आती है तो मैं तुरंत उसपर कार्यवाही करते हुए उस बेटी या महिला को न्याय दिलाने का कार्य करती है ताकि हमारी बेटी अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर सके। इस दौरानचेयरपर्सन ने छात्राओं को कानूनी सहायता के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया।
इस दौरान चेयरपर्सन ने एक छात्रा से डायल 112 पर कॉल करवाई तो हरियाणा पुलिस डायल 112 की टीम तुरंत 10 मिनट में स्कूल पहुंची तो चेयरपर्सन ने बताया कि हमारी डायल 112 की टीम किस प्रकार आपकी सहायता के लिए तैयार रहती है।
एसीपी निधि नैन ने मोबाइल, कंप्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को हमें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भेजे गए किसी भी वेब लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड न करें। उन्होंने उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल पासवर्ड, बैंकिंग पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड व अन्य कोई ओटीपी आधारित जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को न दें।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान आने वाले अनाधिकृत लिंक या ऐड पर क्लिक करने से बचेंं, हैकर इसी चीज का फायदा उठाकर स्पाई सॉफ्टवेयर को आपके फोन में इंस्टॉल कर देता है, जिसके माध्यम से उनके साथ ब्लैकमेलिंग और सेक्सुअल एसॉल्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के संबंध में कोई भी शिकायत साइबर थाने में या https://cybercrime.gov.in वेबसाइट के अलावा हैल्प लाईन नंबर 1930 पर दर्ज किया जा सकता है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, सोनीपत महिला थाना इंचार्ज कविता, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ निर्मला देवीख् खंड शिक्षा अधिकारी आजाद सिंह दहिया, स्कूल के प्राचार्य विवेक शर्मा सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया सिविल अस्पताल सोनीपत का निरीक्षण:-
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने सोनीपत सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसूति विभाग व अन्य वाडऱ्ो को निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा यहां डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए, यहां उसे सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईलाज के लिए आई महिलाओं के साथ भी बातचीत की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, मेडिकल अधीक्षक डॉ० गिनी लांबा, डॉ० ज्योत्सना, डॉ० सुमित कौशिक, डॉ० लूथरा सहित अन्य स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।