खरखौदा नगर पालिका चुनाव के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने नियुक्त किए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी

खरखौदा नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन पत्र प्राप्त करने तथा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवनाने के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने हरियाणा नगर पालिका अधिनियम, 1978 के नियम 19(3), 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपमण्डल अधिकारी (ना०) खरखौदा को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदार खरखौदा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने अपने आदेशों नगर पालिका चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना व समय-समय पर जारी की गई हिदायतों की पालना करते हुए चुनाव को संपन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।